चंडीगढ़, 9 मार्च । युवा कांग्रेस चंडीगढ़ में बेहतर कार्य के लिए राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बरिंदर ठाकुर उर्फ़ बिंदु को बीते दिन दिल्ली कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया।
बरिंदर ठाकुर को 10 साल से नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ओर युवा कांग्रेस में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली स्थित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राहुल गांधी ने यह सम्मान दिया। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने अपने निष्ठावान पूर्व पदाधिकारियों को उनके अमूल्य योगदान और सेवाभाव से किये गए कार्यों के लिए सम्मानित किया।
इस मौके पर राहुल गाँधी ने कहा कि बरिंदर ठाकुर ने पूरी मेहनत व लगन के साथ पिछले 10 साल में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ओर युवा कांग्रेस के लिए काम किया है, जो सराहनीय है। ठाकुर ने कहा कि वे युवा कांग्रेस में पिछले लबे समय से अपनी जिमेवारी निभाते हुए किसान, मजदूर, युवाओं की आवाज को बुलंद कर रहे है।