राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता आकर्ष कौशल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

Spread the love

चंडीगढ़ 4 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में उनसे मिलने आए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता आकर्ष कौशल व उनके पिता डॉ. गगन कौशल व अन्य परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आईटी के क्षेत्र में यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि रही है। मुख्यमंत्री ने आकर्ष कौशल के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वे इसी प्रकार भविष्य में भी देश सेवा के लिए कार्य करते रहें।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान लोगों को आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होती थी, इसके लिए आकर्ष कौशल ने करनाल कोविड डॉट कॉम नाम से एक पोर्टल/वेबसाइट तैयार किया, उनका यह प्रोजेक्ट करनाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तारित हुआ। इस वेबसाइट के जरिए कोविड का टेस्ट करवाने वालों को रिपोर्ट स्वयं डाउनलोड करना सुलभ हुआ। इसी प्रकार कोविड के दौरान बेड की कमी आ गई थी, इस दौरान आकर्ष ने एक कोविड बिस्तर उपलब्धता डैशबोर्ड बनाया और साथ ही करनाल में होम आइसोलेटेड रोगियों पर नजर रखने के लिए एक ऑनलाइन समाधान बनाया, जिसे कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, आईजी ममता सिंह, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया तथा डॉ. आरती कौशल, विजय कौशल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *