महर्षि दयानंद पब्लिक के नवनिर्मित एमडीएवी भवन का विधिवत हुआ उद्घाटन

Spread the love

चंडीगढ़, 9 मार्च (मनोज शर्मा)। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया के नवनिर्मित भवन महर्षि दयानंद आदर्श विद्या भवन (एमडीएवी) का उद्घाटन विधिवत हो गया है। कार्यक्रम आचार्य संदीपनी गिरी शास्त्री की देखरेख में हवन के साथ वैदिक मंत्रों से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात डीएवी कॉलेज कमेटी नई दिल्ली के सचिव तलवाड़, सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी, चंडी भूमि एवं द मीडिया एक्सप्रेशन समाचार पत्रों के सलाहकार वीपीएस राव, सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज, यूएसए से पधारी विद्या धाम की प्रेसिडेंट डॉ. सरिता मेहता और गांधी स्मारक भवन सेक्टर 16 के निदेशक डॉ. देवराज त्यागी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर इस भवन को समाज और देश की सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल विनोद शर्मा को कार्यालय में प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठा कर आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान राजेश शर्मा, एडवोकेट सुखबीर, सुनील गुप्ता, सरवन, बबिता कालिया, एसके जैन, पुनीत, शशांक भट्ट, अंजू शर्मा, मधु शर्मा, सुनीता शर्मा, नीलम, मोनिका, प्रीत, अश्विनी शर्मा, चित्रेंदर कुमार, श्रीकांत, राजीव सचदेवा, प्रदीप शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए पिछले कई वर्षों से अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं समाज और देश को देता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *