बसपा के बढ़ते ग्राफ से घबराकर कांग्रेस ने सीएम चन्नी को दलित बहूल रिजर्व सीट भदौर से लड़ाने का लिया फैसला: गढ़ी

Spread the love

जालंधर, 30 जनवरी। पंजाब बसपा प्रमुख जसवीर गढ़ी ने बयान जारी करते हुए कहा की बसपा के लगातार बढ़ते ग्राफ से घबराकर कांग्रेस ने सीएम चन्नी  को दलित बहूल रिजर्व सीट भदौर से लड़ाने का फैसला लिया है।
सीएम चन्नी ने दरअसल दलित बाहुल्य छेत्र मालवा व दोआबा को छोड़ रिजर्व व सेफ सीट भदौर को चुनकर खुद ही अपनी बौखलाहट का सबूत पेश किया है। बसपा की चुनौती से घबराकर दोआबा व फगवाड़ा से हटकर भदौर से लड़ने का फैसला कायरतापूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *