चंडीगढ़, 8 मार्च । महिला दिवस के मौके पर निरवैर चैरिटेबल फाउंडेशन ने सरकारी हाई स्कूल, मटोर, जिला एस.ए.एस नगर (मोहाली) के सरकारी स्कूल की लड़कियों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की। इस मौके पर निरवैर चैरिटेबल फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष डा. जीवनजोत ने कहा कि देश या परिवार का सर्वपक्षीय विकास और महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब हम बेटियों को शिक्षा देंगे। क्योंकि शिक्षित लड़की ही सामाजिक आर्थिक बदलाव लाने में अपेक्षित योगदान डाल सकती है। डॉ. जीवनजोत ने बताया कि निरवैर चैरिटेबल फाउंडेशन की शुरूआत महिला सशक्तिकरण को लेकर की गई थी। निरवैर फाउंडेशन में सभी महिलाएं ही सदस्य के तौर पर सेवा निभा रही हैं। महिला दिवस के मौके पर निरवैर चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य परमिन्दर कौर, प्रीति जसवाल, सुखबीर कौर, अमरजीत कौर, सुखजीत कौर शामिल हुए। निरवैर चैरिटेबल फाउंडेशन आप जी को इस नेक काम में शामिल होने और सहयोग करने के लिए विनती करती है।