चंडीगढ़, 30 जनवरी। ‘राष्ट्रपिता’ बापू की याद तथा सम्मान में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है I इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय बिहोली, समालखा के छात्रों ने महात्मा गांधी को याद किया तथा बापू और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अन्य शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा I ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्या सुनीता ने आह्वान किया कि गाँधी के विचारों, शिक्षा तथा मूल्यों को छात्र अपने जीवन में उतारे I
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजेश वशिष्ठ ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महात्मा गाँधी सबसे प्रेरक नाम है I सत्य, अहिंसा तथा सादगी की असाधारण प्रतिमूर्ति गाँधी सिर्फ़ नाम नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो समस्त संसार के महानायकों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत तथा प्रासंगिकता रखते हैं I गाँधी जी ने कहा था कि उनका जीवन ही उनका संदेश है । इसी संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह एवं अस्तेय की भावनाएँ छिपी हुई हैं । वशिष्ठ ने बताया कि 30 जनवरी के अतिरिक्त 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है तथा इन महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है I
इस अवसर पर शिक्षक सामाजिक विज्ञान शिक्षक देवेन्द्र, शारीरिक शिक्षा शिक्षक जितेंद्र, हिंदी अध्यापिका सपना खत्री, बी.दत्त, विपिन कुमार, संदीप पुनिया, दिव्या शर्मा, संदीप कुमार, कपिल, विनीत शर्मा, हरिओम सैनी, मनप्रीत कौर, सीनू, अजय कुमार के अलावा छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे I