चंडीगढ़, 30 जनवरी। इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन की कोर कमेटी की मीटिंग रविवार को नरेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में इलेक्ट्रिकल अथॉरिटी द्वारा इलेक्ट्रीशियंज की सैलरी कम कर के जूनियर टेक्नीशियन की सैलरी के बराबर सैलरी देने के फ़ैसले की सख्त शब्दों में निंदा की तथा मांग की के इलेक्ट्रिशंस के वेतन कटौती का फैसला वापस लिया जाए।
इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रिकल अथॉरिटी इलेक्ट्रिशियन की सैलरी में 5000/ रुपये की कटौती करने जा रही है। प्रमोशन के खाली पड़े पद भी नहीं भरे जा रहे। आउट सोर्सेड वर्करों की पेंडिंग सैलरी भी रिलीज नहीं की जा रही और अब सैलरी कटौती का फ़ैसला किया जा रहा है जिसे कतई भी माना नही जा सकता।
मीटिंग को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि अगर इलेक्ट्रिकल अथॉरिटी ने वर्करों की सैलरी कटौती का फैसला वापस नहीं लिया तो 7 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी इलेक्ट्रिकल सर्किल के अधकरिओ की होगी। मीटिंग में राकेश कुमार महासचिव, वरिंदर बिष्ट चेयरमैन, अमृतपाल, जसविंदर सिंह,तरुण कुमार, दिनेश कुमार, अजीत सिंह,पुलकित कुमार आदि शामिल थे।