अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी ने 28वां कोविड 19 वैक्सीनशन कैंप किया आयोजित

Spread the love

कपूरथला, 30 जनवरी। अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी (रजि) कपूरथला एवम सिविल हॉस्पिटल द्वारा श्री नीलकंठ मंदिर में 23 जनवरी 2022 को 29 वा कोविद 19 वैक्सीनशन कैंप  में अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी कपूरथला के प्रधान एडवोकेट अनुज आनंद के ने बताया कि आज के कैम्प में लोगों को कोविशेल्ड की पहली, दूसरी डोज़ बूस्टर डोज़ और 15 से 17 साल के बच्चों को कोवाक्सिन के पहली डोज़ लगवाईं गई।
एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी का मिशन है कि कोई भी व्यक्ति अर्बन एस्टेट  में वैक्सीनशन लगवाने से वंचित न रह जाए। सोसाइटी के मचासचिव के एस नागरा ने बताया कि ज़िला प्रशासन और सिविल हॉस्पिटल कपूरथला के सहयोग से श्री नीलकंठ मंदिर एवम गुरूद्वरा साहिब अर्बन एस्टेट में अब तक कुल 29 कैम्प लगवाए गए जिनमें कोवाशिएल्ड अथवा कोव्वेक्सीन वैक्सीन की पहली दूसरी डोज़ और अब बूस्टर डोज़ लगवाई जारही है। के एस नागरा ने बताया कि सोसाइटी के पुर्व प्रधान डॉ राजित राय मजूडा प्रधान एडवोकेट अनुज उप प्रधान, राकेश शर्मा, सीनियर मेम्बई समीर सभरवाल, गुमान सिंह एस एस मठारू विशेष रूप से पिछले कई दिनों से लगातार स्थानीय निवासियों को कोविद-19 की वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहें है।
सोसाइटी के उप प्रधान राकेश शर्मा ने बताया इन 28 कैम्प में सिविल हॉस्पिटल कपूरथला, सीएचसी फत्तूधींगा के डॉक्टर तथा उनके स्टाफ और रोटरी क्लब ने पूरा साथ दिया उन्हों ने डॉ संदीप धवन, राजीव पराशर, डॉ गुरदेव भट्टी, डॉ राजीव भगत, का वैक्सीनशन कैम्प लगवाने के लिए धन्यवाद किया।
इन कैम्प में अशोक गुप्ता ,सीनियर एडवोकेट सुरेश कालिया ,डॉ दीपक अरोड़ा,कार्तिक जोशी, सचिन अरोड़ा, हरमन सिंह, अरुण संगर, हरमनजीत सिंह, बलजीत राय, शरणजीत सिंह वालिया, अमिश कुंद्रा, हरदीप कंग, प्रदीप कंग, रोहित सुनंदन शर्मा, संजय शर्मा और सिक्योरिटी स्टॉफ अर्बन एस्टेट ने भी विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *