नफरत की जंग खत्म करके शहर में भाइचारा सांझ स्थापित करना मुख्य निशाना: गढ़ी

Spread the love

फगवाड़ा, 29 जनवरी। फगवाड़ा विधानसभा चुनावों के संबंध में बसपा अकाली दल के संयुक्त उम्मीदवार जसवीर सिंह गढ़ी ने शनिवार को धार्मिक स्थानों व गुरु व महापुरुषों का आशीर्वाद लेते हुए फगवाड़ा रिटर्निंग ऑफिसर कुलप्रीत सिंह के सामने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके उनके साथ शिअद ब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हलका इंचार्ज सरबण सिंह कुलार भी शामिल थे। इसके अलावा इससे पहले शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर चक्क हकीम, छठी पातशाही चरण रज प्राप्त धरती गुरुद्वारा सुखचैनआना साहिब, अंबेडकर पार्क गुरु हरगाेबिंदर नगर, श्री विश्वकर्मा मंदिर, भगवान वाल्मीकि मंदिर सुभाष नगर, प्राचीन माैनी बाबा मंदिर में माथा टेका। उन्होंने बताया कि फगवाड़ा काे जिला बनाना और मौजूदा समय की मांग सभी जाति वर्गों की आपसी भाईचारा सांझ को पैदा करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि पहले रह चुके नेताओं व अधिकारियों ने फगवाड़ा काे टापू बनाकर रख दिया। लाेगाें काे अपनी हर छोटे बड़े काम करवाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक फगवाड़ा के स्थानीय लोग यानि करीब 40 हजार परिवार जिला कपूरथला में काम करवाने के लिए जाते हैं। िजन पर करीब 24 कराेड़ रुपए वार्षिक किराया खर्च हेाता है। पांच साल में यह राशि करीब 125 करोड़ रुपए बनती है। गढ़ी ने बताया कि उनकी सरकार बनने पर सबसे पहले फगवाड़ा काे जिला बनाया जाएगा ताकि जाे राशि लोग किराए के रूप में खर्च करे रहे हैं। उस राशि काे लाेगाें की भलाई जैसे स्वास्थ्य सेवाओं, राेजगार पर खर्च किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अन्य राजसी पार्टियाें जैसे कांग्रेस, भाजपा के चुने प्रतिनिधियों ने लाेगाें में भाईचारा सांझ पैदा करने की अाेर रुख नहीं किया बल्कि नफरत और जातिवाद काे बढ़ाने की ही राजनीति की। बसपा अकाली गठबंधन सरकार बनने पर जाति वर्गों काे एकजुट कर आपसी भाईचारा सांझ पैदा की जाएगी। जसवीर सिंह गढ़ी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले श्री गुरु रविदास महाराज की चरणरज प्राप्त जगह श्री गुरु रविदास मंदिर चक्क हकीम, छठी पातशाही श्री गुरु हरगाेबिंद साहिब जी की चरणरज प्राप्त ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री सुखचैनआना साहिब, श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा राेड, भगवान वाल्मीकि मंदिर, माैनी बाबा मंदिर दाना मंडी में मात्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कम रिटर्निंग अफसर कुलप्रीत सिंह काे नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ शिअद हलका इंचार्ज जत्थेदार सरबण सिंह कुलार, लेखराज जमालपुरी भी शामिल थे। इसके अलावा जरनैल सिंह वाहद, रणजीत सिंह खुराना, इंजीनियर प्रदीप मॉल, अजीत सिंह भैनी, परमजीत खलवाड़ा, राजिंदर सिंह रिहल, मास्टर हरभजन लाल बलालो, ठेकेदार बलजिंदर सिंह, अवतार सिंह भुंगरनी, अमरजीत सिंह खुतण, परवीन बंगा, लेखराज जमालपुरी, चिरंजीलाल कला, सतविंदर सिंह घुमन, मैडम सीमा रानी, नीलम सहजल, बंटी मोरनवाली, संदीप कौलसर, हरभजन खालवाड़ा, मनोहर लाल जाखू, मणि अम्बेडकर व अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *