चंडीगढ़, 29 जनवरी। देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में कल 30 जनवरी को प्रातः: 11 बजे सभी विभागों के कर्मचारी दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की शहादत को नमन करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ-साथ चंडीगढ़ स्थित कार्यालयों के कर्मचारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी प्रातः: 11 बजे दो मिनट के लिए मौन धारण कर उनके सर्वोच्च बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश अनुसार शहीदी दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में जारी सभी हिदायतों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का भी सख्ती से पालन करने को कहा गया है।