कपूरथला, 27 जनवरी। पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र ज़िला चुनाव अधिकारी दीप्ति उप्पल ने चारों विधान सभा हलकों सुल्तानपुर लोधी,फगवाड़ा,भुलत्थ और कपूरथला के रिटर्निंग अधिकारियों और डी.एस.पीज़ को आदेश दिए गए है कि वह शांतिपूर्वक चुनाव यकीनी बनाने के लिए दूसरे राज्यों से आ रहे या पिछले कुछ समय दौरान आए लोगों पर कड़ी निगरानी रखे।
आज रिटर्निंग अधिकारियों,पुलिस आधिकारियों और नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रैंस के द्वारा चुनाव प्रक्रिया का जायज़ा लेते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आए व्यक्तियों की सूचियों तैयार की जाएँ। उन्होंने स्टैटिक सरवीलैंस टीमों और उडन दस्तों के नोडल अधिकारियों को आदेश कि वह अपने गश्त में तेज़ी लाने और स्थाई नाकों पर वाहनों की जांच को बढ़ाया जाये।
एस.पी मनजीत कौर ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने उपरांत 9 लाख 35 हज़ार रुपए की अनअधिकारित राशि बरामद की जा चुकी है जिस में से 3लाख रुपए ढिल्लवां और 6.16 लाख रुपए फ़गवाड़ा में बरामद किए है। ज़िला चुनाव अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि वह 80 साल से अधिक वाले वोटरों और शारीरिक तौर पर असमर्थ वोटरों को पोस्टल बैलट के द्वारा वोट की सुविधा देने के लिए 12 -डी फार्मों की बाँट का काम जल्द पूरा करे। इसके इलावा उन्होंने विरसा विहार में स्थापित गिनती केन्द्रों में सी.सी.टी.वी लगाने और शिकायतों का निपटारा निर्धारित समय में करने को यकीनी बनाने के आदेश दिए।