कपूरथला, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर हैरिटेज सिटी में विभिन्न जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने तिरंगा को सलाम किया।छोटे छोटे बच्चे तिरंगे के रंग में सजे नजर आए।शहर के मुहबत नगर तिरकोना पार्क में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्र भारत की झलक नजर आई। समाज सेविका नीलम कालिया के नेतृत्व में सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमें बच्चों ने देश-भक्ति के गानों पर डांस किया।समाज सेविका नीलम कालिया की ओर से सभी बच्चों को मिठाइयां और तिरंगे झंडे बांटे गए।साथ ही नीलम कालिया ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की मुबारक बाद दी और इस दिन का महत्व बताते कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी के पथ पर चल कर सदैव चाहिए और अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए।समाज सेविका नीलम कालिया ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया कि इसी दिन भारतीय संविधान को लागू किया गया था,तभी से 26 जनवरी को हम अपने गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते जा रहे है।इस अवसर पर रेनू अरोड़ा,साक्षी गुप्ता,विवियन,साहिगा,गणेश आदि उपस्थित थे।