चंडीगढ़, 26 जनवरी। 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने उत्तराखंड प्रवास के दौरान, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार सामिति सदस्य, चंडीगढ़ लोकसभा, प्रभारी दीपांशु शर्मा भारतीय के द्वारा व्यापारी भाइयो को भारतियता की शपथ दिलाई गई। हरिद्वार, संयुक्त व्यापार मंडल ज्वालापुर फाटक इकाई द्वारा ज्वालापुर में 73वें गणतंत्र दिवस उत्साह उमंग व उल्लास के साथ समारोह मनाया गया। व्यापार मंडल ज्वालापुर फाटक परिसर में सत्येंद्र चौधरी जी ने प्रातः ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर दीपांशु ने कहा देश का व्यापारी मजबूत लोकतंत्र की नींव है, जो बिना किसी जाति, धर्म, के भेदभाव के ईमानदारी से व्यापार करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करते हैं। दीपक दिवाकर सुधीर रोहेला व सभी व्यापारी भाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी ध्वजारोहण में जगदीश लूथरा अभिषेक बाटला, सुरेंद्र कुमार, सुनील दत्त, राजकुमार, आशु, ईश्वर गुप्ता, चंदन कश्यप, विनोद चौहान, सचिन, राकेश अरोरा, अमित, रघु, सिमरन, दीपक, मिताश अरोरा, अनुज जिंदल, अजय विर्मानी, मनीष, मोनु अरोरा, आशीष कुमार, राजीव सभी व्यापारी उपस्थित रहे।