चंडीगढ़, 8 मार्च ( मनोज शर्मा)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चंडीगढ़ के सेक्टर 47 ऐ वायु सेना पार्क में चंडीगढ़ भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य मीरा शर्मा ने अफवा संगिनीयों के साथ पौधारोपण किया एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। 47 वायु सेना के पार्क में त्रिवेणी का पौधा मीरा शर्मा के साथ संपा करमाकर, शोभा साह, निक्की कुमारी, जुली कुमारी गुप्ता, बेबी कुमारी, बबली पांडे, मिक्की ठाकुर, लक्ष्मी सिंह, रीना सिंह, सुषमा यादव, संगीता शर्मा, रीना श्रवण संदीप, अनु, सीमा, सोभा प्रभु, मंजू शाही, प्रीति शाही, प्रीति कुमारी, कामिनी सिंह, नीतिका सूद, गीतांजलि ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर देने की बात कही गई।