मनाश्रे फाउंडेशन ने गरीब तबके की महिलाओं को नि:शुल्क वितरित किए हाईजिन किट्स

Spread the love

चंडीगढ़ 8 मार्च । मनाश्रे फाउंडेशन- सामुदायिक विकास एनजीओ द्वारा धनास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में फाउंडेशन की अध्यक्ष कोमल कालरा के नेतृत्व में गरीब तबके की महिलाओं को 200 नि:शुल्क हाईजिन किट्स वितरित किये गये तथा मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया।
फाउंडेशन द्वारा शिविर में गरीब महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की महत्वता से अवगत भी करवाया गया तथा महिलाओं को आसानी से समझ में आने वाले चार्ट के माध्यम से सेनिटरी नैपकिन के सही उपयोग के विषय में शिक्षित भी किया गया।
इस मौके पर मनाश्रे फाउंडेशन की अध्यक्ष कोमल कालरा तथा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ मनु शर्मा ने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता के बारें में महिलाओं में जागरूकता पैदा करना महत्वपूर्ण है क्योंकि उचित जानकारी की कमी से महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पंन हो सकती हैं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सेनिटरी नैपकिन के उपयोग, सेनिटरी नैपकिन के निपटान, इसके बाद की अवधि और आहार की आदतों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी चर्चा की। इस मौके पर अध्यापिका रामकुमारी, समाज सेवी नीलम भास्कर व अन्य विशेष रूप से उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *