हरियाणा में ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी बनेगी बेहतर: दुष्यंत

Spread the love

चंडीगढ़, 20 जनवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी से विकास के नए द्वार खुलेंगे। हरियाणा सरकार बेहतर योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चंहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास परियोजनाएं क्रियांवित करते हुए धरातल पर आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी में 15 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने उपरांत आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह भी वर्चुअल रूप से जुड़े और अपनी बात रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर पहलू पर प्रदेश के विकास में सहभागी है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से जिला रेवाड़ी की सडक़ों के नवीनीकरण व सुधारीकरण की ओर जो ध्यान दिया है वह बेहद जरूरी है। उन्होंने रेवाड़ी-बावल व रेवाड़ी-शाहंजापुर सडक़ निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की बात रखी। उन्होंने पाली रेलवे क्रॉसिंग पर पीडब्ल्यूडी के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करवाने की बात कही। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि रेवाड़ी-बावल फोर लेन के लिए टैंडर जारी किए जा चुके हैं तथा रेवाड़ी-शाहंजापुर मार्ग का कार्य भी अलॉट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अन्य सभी सडक़ों की मरम्मत का कार्य इस वर्ष जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
चौटाला ने केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को आश्वस्त किया कि पाली रेलवे क्रॉसिंग पर पीडब्ल्यूडी के कार्य को इस वर्ष जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जिला के साथ-साथ प्रदेश की सभी क्षतिग्रस्त सडक़ों की मुरम्मत का कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे प्रदेश के सडक़ तंत्र को मजबूती मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सुलखा से रेवाड़ी वाया भाड़ावास-जाटूवास तक 754.97 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नई सडक़ के निर्माण, राजगढ़ से आसरा का माजरा-भादौज (नंगली से भादौज) तक 117.06 लाख रुपए की लागत से सडक़ के सुदृढीकऱण, कासौली से पीथनवास तक सडक़ का 136.27 लाख रुपए की लागत से सडक़  का चौड़ीकरण व सुदृढीकऱण, नारनौल-रेवाड़ी सडक़ से बवाना गुर्जर तक 122.60 लाख रुपए की लागत से सडक़ के सुदृढीकऱण, कालूवास से हरिजन बस्ती, गोकलगढ़ गांव व गिंदोखर की सीमा तक तथा बेरियावास से माजरा गुरदास तक 189.41 लाख रुपए की लागत से नई सडक़ के निर्माण, गांव झाल (सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना सडक़) से जुड्ड़ी तक 96.95 लाख रुपए की लागत से नई सडक़ के निर्माण, जाटूसाना-गुडियानी से मुबारिकपुर चौक तक 140.61 लाख रुपए की लागत से नई सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति बारे विस्तार से समीक्षा की और लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यालय स्तर पर किसी परियोजना का कार्य लंबित है तो उस बारे में संबंधित विभागाध्यक्ष मुख्यालय से संपर्क करके उस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। इस अवसर पर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एडीसी आशिमा सांगवान, सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *