अधिकारी जल्द से जल्द डीबीटी योजनाओं को सरल पोर्टल के माध्यम से पीपीपी से जोड़ें: संजीव कौशल

Spread the love

चंडीगढ़, 19 जनवरी। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजनाओं को सरल पोर्टल के माध्यम से पीपीपी(परिवार पहचान पत्र) से जोड़ें।
वे आज यहां डीबीटी योजनाओं का डिजिटलाइजेशन आदि करने बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन प्रसाद के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग,उच्चतर शिक्षा विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सूचना एवं तकनीक, एनआईसी (नेशनल इन्फोरमेटिक्स सेंटर), यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े हुए थे।
मुख्य सचिव ने बताया कि आधार एक्ट के तहत डीबीटी योजनाओं को अधिसूचित करके ‘स्टेट डीबीटी पोर्टल’ से जोड़ना है, इसलिए सभी विभाग जल्द से जल्द अपनी-अपनी योजनाओं को सरल पोर्टल के माध्यम से पीपीपी से भी जोड़ें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीबीटी के लाभपात्रों की सूचना उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दें ताकि सही डाटा अपडेट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *