पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 91 प्रतिशत से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए

Spread the love

चंडीगढ़, 19 जनवरी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस करुणा राजू ने आज यहाँ बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (ई.सी.आई.) की हिदायतों की पालना करते हुये 20 फरवरी, 2022 को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में 3,54,075 लाइसेंसशुदा हथियार जमा करवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह राज्य के कुल 3,90,275 लाइसेंसी हथियारों का 91.10 प्रतिशत बनता है, जबकि राज्य में 27 बिना लाइसेंस वाले हथियार भी जब्त किये गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय /प्राइवेट बैंकों में तैनात सुरक्षाकर्मियों समेत निजी सुरक्षा के लिए लाइसेंसशुदा हथियार रखने वाले कुछ व्यक्तियों को किसी भी किस्म की वाजिब छूट लेने या शिकायतों के निपटारे के लिए डिप्टी कमिशनर तक पहुंच करनी होगी।
डॉ. राजू ने यह भी बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत अलग-अलग इनफोरसमैंट टीमों ने 18 जनवरी, 2022 तक आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 46.66 करोड़ रुपए का कीमती सामान जब्त किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि निगरान टीमों ने 2 करोड़ रुपए के मूल्य वाली 6.60 लाख लीटर शराब बरामद की है। इसी तरह इनफोरसमैंट विंगों ने 44.49 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद किये हैं और  1.74 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी जब्त की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1088 अधिक संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गई है। इसके इलावा गड़बड़ी करने की संभावना वाले 2376 व्यक्तियों की शिनाख्त भी की गई है, जिनमें से 1129 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्यवाही शुरु की जा चुकी है और बाकियों के विरुद्ध भी जल्द कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नजरिए से सी.आर.पी.सी. एक्ट की रोकथाम सम्बन्धी धाराओं के अंतर्गत 725 व्यक्तियों को काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग़ैर-ज़मानती वारंटों के 2221 मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है, जबकि 191 मामलों पर कार्यवाही अमल अधीन है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में 6339 नाके लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *