कपूरथला, 18 जनवरी। राज्य में विधानसभा चुनावो का शंखनाद हो चुका है चुनावो की घोषणा के बाद चल रहे राजनीतिक माहौल में कपूरथला विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राणा गुरजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ने के एकाएक आसार बन गए हैं। क्यूंकि राणा के खिलाफ दोआबा के 4 नेताओं ने पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को शिकायत पत्र लिखकर राणा द्वारा की जा रही कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की है। इस बात की पुष्टि करते हुए सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस उम्मीदवार नवतेज सिंह चीमा ने बताया कि यह शिकायत पत्र पार्टी अध्यक्षा को मंगलवार ईमेल द्वारा भेजा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कपूरथला के पूर्व विधायक राणा गुरजीत सिंह ने फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी टिकट के साथ- साथ सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र से अपने बेटे इंद्र प्रताप राणा के लिए टिकट की मांग की थी। लेकिन पार्टी हाईकमान ने कपूरथला से राणा गुरजीत सिंह को पार्टी उम्मीदवार घोषित करने के साथ-साथ उनके बेटे राणा इन्दर प्रताप को नजरअंदाज कर सुल्तानपुर लोधी से दो बार विधायक रह चुके नवतेज सिंह चीमा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
पार्टी हाईकमान द्वारा 86 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के उपरांत राणा गुरजीत सिंह ने अपने बेटे राणा इंद्र प्रताप को सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। इस घोषणा तथा राणा इन्दर प्रताप द्वारा सुल्तानपुर लोधी में चल रही गतिविधियों का हवाला देते दोआबा क्षेत्र के 4 बड़े नेता नवतेज सिंह चीमा, भुलत्थ से सुखपाल सिंह खैहरा, फगवाड़ा से बलविंदर सिंह धालीवाल तथा जालंधर से जूनियर हेनरी बावा ने पार्टी प्रधान सोनिया गांधी को एक शिकायत पत्र लिखकर राणा गुरजीत सिंह द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की है। उक्त नेताओं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर भी संलग्न की है जिसमे राणा इंदर प्रताप द्वारा आजाद उम्मीदवार के तौर पर सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रकाशित किया गया है।
वही सोनिया को लिखे पत्र में कपूरथला से उम्मीदवार राणा पर यह भी आरोप लगाए गए हैं कि वह भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं, तथा पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खासम खास है।भुलत्थ क्षेत्र से नेता गोरा गिल्ल जो कि राणा के खासम खास माने जाते हैं, उसने कांग्रेस पार्टी छोड़ कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
पत्र में यह भी आरोप लगाया कि राणा गुरजीत सिंह फगवाड़ा, भुलत्थ, सुलतानपुर लोधी तथा जालंधर के एक विधानसभा क्षेत्र को कमजोर करने के लिए गतिविधियां कर रहे हैं। यह शिकायत पत्र पार्टी प्रधान सोनिया गांधी को भेजा गया है तथा इसकी कॉपी राहुल गांधी, पंजाब प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू तथा पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी को भी भेजी गई है। अब देखना यह होगा की आने वाले दिनों में राणा के प्रति पार्टी क्या रुख अख्त्यार करती है कहीं राणा द्वारा सिद्धू को टिकट काटने का चैलेंज करने वाली बात सच साबित ही न हो जाये जिसमे मिली टिकट के साथ साथ राणा का पार्टी से ही न पत्ता कट जाये अब ये सब तो समय के गर्भ में है जो भी होगा कपूरथला के लिए अच्छा ही होगा।
आने वाले दिनों में राणा गुरजीत सिंह को पार्टी अनुशासनहीनता की वजह से निकाला जा सकता है कांग्रेस पार्टी से
