चंडीगढ़, 18 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआइ) ने आगामी पंजाब विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पंजाब में दो डिप्टी कमिशनरों-कम -जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओज़) और आठ सीनियर पुलिस कप्तानों (एसएसपीज) के तबादले किये हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने गिरीश दियालन को डी.सी.-कम-डी.ई.ओ फिरोजपुर नियुक्त किया है, जबकि विनीत कुमार बठिंडा के नये डी.सी.-कम-डी.ई.ओ. होंगे।
इसी तरह निर्वाचन आयोग ने हरजीत सिंह को एसएसपी एस.ए.एस नगर, ध्रुमन. एच निम्बले को एस.एस.पी होषियारपुर, पाटिल केतन बालीराम को एसएसपी लुधियाना ग्रामीण, दीपक हिलोरी को एसएसपी अमृतसर ग्रामीण, गुलनीत सिंह खुराना को एसएसपी तरन तारन, अमनीत कौंडल को एसएसपी बठिंडा, सन्दीप कुमार मलिक को एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब और सरताज सिंह चाहल को एसएसपी फतेहगढ़ साहिब नियुक्त किया गया है।