चंडीगढ़, 15 जनवरी। एरिया काउंसलर गुरबख्श रावत ने रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सहयोग से सेक्टर 38 वैस्ट के कम्युनिटी सेंटर में निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। यह कैंप गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 16 के डॉक्टर विनय बूरा और उनकी टीम द्वारा लगाया गया।
सैक्टर 38 वैस्ट आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में सैक्टर के 90 से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। पार्षद् गुरबख्श रावत ने कहा कि इस तरह के कैंप थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद आयोजित किए जाएंगे जिससे सभी लोग सुविधापूर्वक वैक्सीनेशन लेकर सुरक्षित हो सकें। अनेक सैक्टरवासियों दर्शन कुमार, सरोज राणा, भगवंत मान, अमरजीत कौर, नेहा, मनमोहन लूथरा, सुनील, गुरनाम रंधावा इत्यादि ने इस कैंप के प्रबंधन में अपना योगदान दिया।