कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Spread the love

चंडीगढ़, 7 मार्च । चंडीगढ़ कांग्रेस की तरफ से सेक्टर 19 में बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर रविवार को धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, गैस आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही जरूरी वस्तुओं कीमत बढ़ती रही तो यह आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगी। देश के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहते है कि पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए लेकिन इसके लिए वह कुछ नहीं कर सकते। यह काम जीएसटी कांउसल का है। उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि क्या जीएसटी कांउसल सरकारी की नहीं है। केवल एक मंत्रालय दुसरे पर आरोप मंड कर जनता की अदालत से भाग नही सकता।
इस अवसर पर बोलते हुए पवन शर्मा ने इस सरकार को केवल पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार केवल अमीरों की सरकार बन कर रह गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केसरी ने कहा कि नोटबंदी जैसे गलत फैसले के बाद पेट्रोल, डीजल, गैस और चंडीगढ़ में पानी के दाम तीन गुना करने पर जनता वोट की चोट से इस अंहकारी सरकार को जवाब देगी।
हरमेल केसरी ने कहा कि लोगों ने आज अपने मोटरसाइकिलों को कूड़े के ढेरों में गेरना शुरू कर दिया है। जब यूपीए सरकार में पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 144 डालर प्रति बैरल थे तब भी पेट्रोल के दाम कभी भी 70 रूपए प्रति लीटर से ऊपर नही हुए। लेकिन आज इस बीजेपी की सरकार में कच्चे तेल के दाम 70 डालर प्रति बैरल है फिर पेट्रोल की कीमत 100 रूपए प्रति लीटर है, ज़ोकि आम आदमी की पहुंच से बहुत बाहर है । इस अवसर पर पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास, जगजीत सिंह कंग, चमन लाल शर्मा, शशि शंकर तिवारी, नरेंद्र सिंह रिंकु, आरएल गोयल, मीनाक्षी चौधरी, दविंदर सिंह लुभाना, विजय राना, हरजिंदर सिंह अजय शर्मा, अजय जोशी, राजीव मोदगिल, यादविंदर मेहता, शैरी, सौरव लांबा, सलीम खान, मनोज लुभाना, रूपिंदर सिंह रूपी, जतिंदर यादव, रामेश्वर गिरी, बुआ सिंह, संजीव गाबा, रवि ठाकुर, सुलेमान, जीत सिंह बहलाना, संदीप सिंह हनी, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, रेखा रानी, बकील खान, शेरा खान, अश्विनी बहोत, राम मेहर इंदौरा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *