प्रदेश में निरंतर विकास व बिजली सुविधाओं के विस्तार को लेकर सरकार कटिबद्ध: रणजीत सिंह

Spread the love

चंडीगढ़, 9 जनवरी। हरियाणा के बिजली, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से निरंतर प्रदेश के विकास व सुविधाओं के विस्तार को लेकर कार्य कर रही है ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं व कार्यों का लाभ मिले।
बिजली मंत्री ने रविवार को सिरसा जिला के गांव जोधपुरिया, दारियावाला व खारिया का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को बिजली या विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं का तत्परता से निदान करने के निर्देश दिए ।
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था में बड़े सुधार हुए हैं और उसी के परिणाम स्वरूप आज हरियाणा के बिजली निगम प्रदेशभर में बेहतरीन सुविधाएं दे रहे हैं। आम उपभोक्ताओं से लेकर उद्योग हर क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति प्रचुर मात्रा में की जा रही है। हाल ही में सरकार द्वारा बिजली दरों में कमी भी की गई जिससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को काफी लाभ पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरुरत नहीं है, लेकिन सावधान एवं सचेत रहना जरूरी है। हमें अपने पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव के कोविड-19 नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *