यमुनानगर में एक ड्रग तस्कर पकड़ा गया

Spread the love

चंडीगढ़, 8 जनवरी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार गत देर सायं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और नारकोटिक्स की एक संयुक्त टीम ने यमुनानगर में एक ड्रग तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि यमुनानगर के औषधि नियंत्रण अधिकारी परवीन कुमार और एन्टीनारकोटिक सेल की टीम के सदस्य एसआई राजेश कुमार, एचसी अमित, ईएचसी रजनीश ने एक ड्रग तस्कर जंगशेर अली उर्फ नेपाल पुत्र असगर अली निवासी गांव वस्त्यान मोहल्ला, सढोरा, यमुनानगर को पकड़ा है और जंगशेर अली के कब्जे से ट्रामाडोल एचसीएल युक्त प्रॉक्सीबैंड स्पा कैप्सूल के 352 कैप्सूल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक एफआईआर पुलिस स्टेशन सढोरा, यमुनानगर में पंजीकृत की गई है और आगामी कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *