चंडीगढ़, 7 जनवरी। कोलकाता की प्रसिद्ध फोटोग्राफी संस्था ग्रीन गो क्लब ने ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसाइटी के तीन फोटो आर्टिस्टों को आनरेरी फ़ेलोशिप सम्मान के लिए चुना है। इस उत्कृष्ट सम्मान के लिए चुने गए सदस्यों में तपस के प्रेस सचिव हेमंत चौहान, महासचिव प्रशांत वर्मा व अतिरिक्त संयुक्त सचिव पलवी पिंगे शामिल हैं। यह पुरस्कार उन्हें उनकी फोटोग्राफी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्राप्तियों के लिए दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि हेमंत चौहान पिछले तीस सालों से शौकिया फोटोग्राफी कर रहे हैं और अभी तक कई इनाम व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं जब के प्रशांत वर्मा व पलवी पिंगे ने पिछले सात-आठ वर्षों में फोटोग्राफी क्षेत्र में कई उत्तीर्णय उपलब्धियां हासिल की हैं। तपस के सलाहकार दीप भाटिया ने सदस्यों को मिले सम्मान पर खुशी जाहिर की है तथा जीएनजी क्लब, कोलकाता के चेयरमैन नरेंद् घोष का इन सम्मान के लिए तपस के सदस्यों को चुनने के लिए धन्यवाद किया है। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में हेमंत चौहान द्वारा दी गई।
ट्राइसिटी के तीन छायाकारों को आनरेरी फ़ेलोशिप सम्मान मिला
