चण्डीगढ़, 6 जनवरी। यूटी पावरमैन यूनियन चण्डीगढ़ की आज वीरवार 6 जनवरी 2022 को यूनियन के प्रधान ध्यान सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग में मुनाफे में चल रहे विभाग के निजीकरण के विरोध में, विबजली कर्मचारियों को पीएसपी सीएल द्वारा लागू संषोधित वेतनमान लागू कराने के लिए पिछले साल जनवरी 2021 से आज तक खाली हुई प्रमोशन की पोस्टों पर लम्बे समय से इन्तजार कर रहे कर्मचारियों को शीघ्र प्रमोशन देने, विभाग में संषोधित पोस्टों पर काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग के अधीन कर नियमित कराने के लिए तथा पक्का होने तक बराबर काम के आधार पर बराबर वेतन देने आदि मांगों को लागू कराने के लिए तथा मांगों पर प्रशासन विषेशकर इन्जीनियरिंग विभाग के अधिकारयिों के अडियल व नकारात्मक रवैये के विरोध में लडीवार गेट मीटिंग रैलियां करने तथा 11 जनवरी 2022 को बिजली दफ्तर सेक्टर 17 के सामने विशाल रैली व रोष प्रर्दषन करने का ऐलान किया है। कार्यकारिणी की मीटिंग में विभाग के किये जा रहे निजीकरण के विरोध में लम्बा संघर्ष जारी रखने तथा 11 जनवरी की रैली के बाद मुकम्मल हड़ताल करने का ऐलान किया। यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोषी ने दी।