चंडीगढ़, 5 जनवरी। आज यूटी कैडर एजुकेशनल एंप्लाइज यूनियन सत्यपाल जैन अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, भारत, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति, वरिष्ठ भाजपा नेता को मिली। जिसमें एसोसिएशन के प्रधान स्वर्ण सिंह कम्बोज ने भारत देश के गृहमंत्री, अमित शाह के नाम पत्र लिख कर दिया और जिस में मांग की गई है कि चंडीगढ़ यूटी को पूर्ण रूप से सेन्टर सरकार के साथ जोड़ा जाए। क्योंकि चंडीगढ़ यूटी में जो अब पे-स्केल मिले है वो भी सेन्टर के आधार पर ही मिले है तो फिर चंडीगढ़ यूटी मे सेंटर रूल्स ही लागू किए जाए। जैसा कि हम जानते है कि 1966 मे जब चंडीगढ़ यूटी बना तब से 56 साल हो चुके है पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को इसका फायदा उठाते हुए। एक हैरानी की बात तो यह है कि चंडीगढ़ यूटी में रहने वालों को पंजाब और हरियाणा में कोई भी नौकरी नहीं मिलती, ना ही कोई सरकारी सुविधा मिलती है और दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोग चंडीगढ़ यूटी में हर सुविधा का लाभ बहुत ही आसानी से ले लेते है। इसीलिए यूटी कैडर एजुकेशनल एंप्लाइज की मांग है कि चंडीगढ़ यूटी को पंजाब और हरियाणा से अलग करके पूर्ण रूप से केंद्र सरकार के साथ जोड़ा जाए।
सत्यपाल जैन ने वादा किया है कि यूटी कैडर एजुकेशनल एंप्लाइज यूनियन की मांग को भारत सरकार तक पहुंचाया जाएगा। यूनियन चंडीगढ़ यूटी मे सेंटर रूल्स लागू करने की मांग और चंडीगढ़ यूटी को सेंटर के साथ जोड़ने की मांग लगातार उठाती रहेगी। आज कि इस मीटिंग में सोहनलाल, कमलपरीत, पुष्पिनदर कौर, तेजेन्द्र कौर और कमल जी शामिल हुए।