शहरों को बेसहारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे: डॉ. कमल गुप्ता

Spread the love

चंडीगढ़, 1 जनवरी। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए प्रदेश के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शहरों को बेसहारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे।
वे आज हिसार में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहरों को साफ-सुथरा बनाना तथा बेसहारा पशुओं से मुक्त करना है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा। स्वच्छ समाज-स्वस्थ समाज के सिद्धांत के तहत प्रदेश के अधिकारियों की एक टीम देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था के मापदंडों का अध्ययन करेगी और इसके बाद प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत वार्ड स्तर पर कार्य योजना बनाई जाएगी।
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि नगर निगम आयुक्तों एवं महापौर को अपने अधीनस्थ स्टाफ के समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए निर्देश दिए गए हैैं। अधिकारी अपने-अपने कर्मचारियों की व्यक्तिगत दिक्कतों का भी ख्याल रखें ताकि वे और अधिक मुस्तैदी के साथ कार्य कर सकें।
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के निर्माण के कारण साथ लगते क्षेत्र के ग्रामीणों को आ रही दिक्कत का भी समाधान किया जाएगा। हिसार शहर की सीवरेज व्यवस्था/ड्रेनेज सिस्टम को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *