चंडीगढ़, 1 जनवरी। हरियाणा के श्रम-रोजगार, राजस्व-आपदा प्रबंधन, उद्योग-वाणिज्य व खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री अनूप धानक ने आज हिसार जिला के गांव सरहेड़ा, मतलौडा तथा बनभौरी का दौरा किया और ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी।
राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि नववर्ष आप सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए की राशि आबंटित की है। उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाले कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा ताकि किसान सुगमता के साथ अपने खेत-खलिहान से फसल को अनाज मंडी तक ले जा सकें। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए नए कार्यों के एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं।
राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार किसान, मजदूर कमेरे, पिछड़े वर्गों के लिए नई -नई योजना बनाकर लागू कर रही है ताकि सभी वर्गों का उत्थान हो और प्रदेश का विकास हो। इस मौके पर ग्रामीणों ने पीने के पानी, नहर पानी, बिजली सप्लाई, पक्की सड़कें बनवाने सहित अन्य मांगे रखी,जिस पर राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के तौर पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।