चंडीगढ़, 31 दिसंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज लांस नायक जसबीर सिंह, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अनंतनाग इलाके में आतंकवादियों के विरुद्ध बहादुरी से लड़ते हुए देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, के परिवार को 50 लाख रुपए एक्स-ग्रेशिया अनुदान और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
बहादुर सिपाही के शोक संतप्त परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी जान दाव पर लगाते हुए शहीद द्वारा दिखाई गई समर्पित भावना, उनके साथियों को अन्यों को भी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित करेगी। गौरतलब है कि जसबीर सिंह जिला तरन तारन के गाँव वेईं पूंईं का रहने वाला था और अपने पीछे माता-पिता, एक भाई और एक बहन छोड़ गया है।