कपूरथला, 29 दिसंबर। कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के दिशानिर्देश अनुसार पूर्व विधायका राजबंस कौर राणा व पार्षद मनोज अरोड़ा हैप्पी की ओर से मंगलवार को नगर निगम कपूरथला के वार्ड नंबर 12 में पड़ते अजित नगर डीटीओ ऑफिस के नजदीक पड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का बुधवार को उद्धघाटन किया गया।
मनोज अरोड़ा ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और इस रोड से गुजरने वालो लोगो को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।वहीं क्षेत्र वासियों को भारी लाभ मिलेगा।उन्होंने बताया कि बीते कई सालों से वार्ड नंबर 12 के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे।राजबंस कौर राणा ने कहा कि शहर में विभिन्न वार्डों में लोगों की सुविधा के मुताबिक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं,जिससे शहरवासियों को जरूरी सहूलियतें प्रदान करने के साथ-साथ शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के तहत बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा सके। उन्होने कहा कि सभी वार्डो की सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। राजबंस कौर राणा ने कहा कि बेशक मौजूदा समय में सरकार के सामने कई प्रकार की आर्थिक चुनौतियां हैं लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोगों को हर सुविधा मुहैया करवा रही है। मेडम राणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हलका कपूरथला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करना है जिनमें पक्की व उच्च क्वालिटी की सड़कें, सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाईटें सहित उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल है।
मैडम राणा ने कहा कि विधायक राणा गुरजीत सिंह का मकसद सिर्फ हलके का विकास करवाना है, जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।शहर की नई सड़कों और सड़कों की मरम्मत के अलावा शहर में शत प्रतिशत सीवरेज डालने का काम भी किया जा रहा है जो कि आने वाले दिनों में मुकम्मल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी विकास के काम पुरे हो जाएंगे और लोगों को लाभ होगा। पार्षद मनोज अरोड़ा ने कहा कि वार्ड के लोगों की लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग थी। जनहित में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण होने से वार्डवासियों को राहत मिलेगी।नगर निगम के माध्यम से वार्डों में प्राथमिकता से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।