चंडीगढ़, 15 नवंबर। चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में पूर्व सैनिकों की भागीदारी के ऊपर सोमवार को सेक्टर 47 डी में नेशनल एक्स सर्विसमैन कोआर्डिनेशन कमेटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष राकेश शर्मा के निवास स्थान पर एक बैठक हुई। इसमें वेंकटेश नारायण, राकेश गुप्ता, राजमणि यादव, महेंद्र नाथ पांडे, सुरेश कुमार, अश्विनी पटनायक, मनकेश्वर सिंह, नरेश शर्मा, जितेंद्र कुमार के साथ हम लोगों ने मिलकर कुछ चर्चा की।
राजमणि यादव ने कहा कि अभी तक चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में किसी भी राजनीतिक दल ने पूर्व सैनिकों को टिकट नहीं दिया है। राकेश गुप्ता ने जोर देकर कहा इस बार के चुनाव में हम सभी संगठित होकर जिस सीट से पूर्व सैनिक खड़ा होगा हम सभी मिलकर उसे जिताएंगे।