कांग्रेस का राजनीतिक एजेंडा फिर बेनकाब: डॉ. चौहान

चंडीगढ़, 15 नवंबर। कांग्रेस ने अपने घिनौने राजनीतिक एजेंडे को एक बार फिर से उजागर किया है। पांच विधानसभा चुनावों के ऐन वक्त पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब का आना, हिंदुओं की आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना करना, एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी का जय श्री राम बोलने वालों को निशाचर व राक्षस बताना और इन सबको कवर फायर देने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी का हिंदुओं और हिंदुत्व के खिलाफ बयान देना मात्र संयोग नहीं हो सकता। यह कांग्रेस का इस्लाम परस्त राजनीतिक एजेंडा है जो देश के बंटवारे से लेकर आज तक अपनी लाइन पर कायम है। यह टिप्पणी हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने की। वह सलमान खुर्शीद की नई पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ और इसके बाद कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
अपने बयान में डॉ. चौहान ने कहा कि आतंकवाद के धर्म की पहचान न हो पाए इसके लिए कांग्रेस ने शुरू से ही एक फेक नैरेटिव गढ़ा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। यह देश और दुनिया को मूर्ख बनाने की सुनियोजित कोशिश है। भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान अमेरिका, फ्रांस, ईरान, इराक, सीरिया, लेबनान और श्रीलंका समेत दुनियाभर में हो रही आतंकी घटनाओं में लिप्त लोग कट्टरपंथी इस्लाम के मानने वाले पाये जाते हैं। सभी आतंकी घटनाओं के मूल में एजेंडा लगभग एक जैसा होता है। आतंकियों के जनाजों में लाखों की तादाद में उमड़ने वाली भीड़ उन्हीं कट्टरपंथियों की होती है। आतंकी के बचाव में उतरने वाले लोग भी उसी विचारधारा के समर्थक होते हैं जो आधी रात को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुलवा लेते हैं। क्या यह सब मात्र संयोग है?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने इस विशेष समुदाय से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हिंदू टेरर का एक फेक नैरेटिव गढ़ा जो कि उनकी एक सोची समझी हुई रणनीति है। समझौता ब्लास्ट के असली गुनहगारों से ध्यान हटाने के लिए तत्कालीन कांग्रेसी गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने हिंदू आतंक की थ्योरी गढ़कर एक साध्वी और एक सन्यासी को पकड़ लिया था। उन पर आतंकी घटनाओं में शामिल होने का आरोप आज तक साबित नहीं हो पाया है। चिंदबरम के बाद शशि थरूर भी हिंदू पाकिस्तान और हिंदू तालिबान का आरोप लगा चुके हैं। सलमान खुर्शीद की नई पुस्तक इसी की अगली कड़ी है।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी पहले ही एक दैनिक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बता चुके हैं। अमेरिकी राजदूत को दिए बयान में उन्होंने हिंदू संगठनों को लश्कर-ए-तैयबा से ज्यादा खतरनाक बताया था। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण न हो सके, इसके लिए भी कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की एक फौज उतार दी थी। कांग्रेस का हिंदू विरोधी एजेंडा अब पूरी तरह जगजाहिर हो चुका है। सलमान खुर्शीद उस विकृत सोच का एक बौद्धिक चेहरा हैं, यह देशवासियों को समझने की जरूरत है। सलमान खुर्शीद इससे पहले भी अपनी विवादित पुस्तक ‘एट होम इन इंडिया’ में विवादित टिप्पणियां कर कांग्रेस का एजेंडा जाहिर कर चुके हैं।
डॉ. चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौर में कांग्रेस नेताओं की ताबड़तोड़ बयानबाजी मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के उद्देश्य से की जा रही है। इसी हथियार के दम पर कांग्रेस शुरू से आज तक चुनाव जीतती रही, लेकिन अब इसकी मंशा सामने आने के बाद लोगों ने इस पार्टी को नकार दिया है और कांग्रेस हाशिए पर चली गई है। भारत का बहुसंख्यक हिंदू समुदाय शुरू से ही सहिष्णु रहा है। हिंदू बहुसंख्यक होने के कारण ही यह देश आज तक धर्मनिरपेक्ष बना हुआ है। दूसरी तरफ विशेष समुदाय की सोच और उनकी मंशा कश्मीर, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में देखी जा सकती है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. चौहान ने कहा कि सलमान खुर्शीद समेत कांग्रेसी नेताओं के बयान की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *