गौड़ीय मठ के संस्थापक माधव गोस्वामी जी का जन्म महोत्सव मनाया

Spread the love

चण्डीगढ़, 15 नवंबर। आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20, चण्डीगढ़ में मठ के संस्थापक त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी महाराज का 117वां जन्म महोत्सव मठ के प्रबंधक वामन महाराज के सानिध्य में धूमधाम विधिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 1 माह से चल रहा कार्तिक मास का आज उत्थान एकादशी में समापन के साथ मठ के संस्थापक माधव गोस्वामी महाराज के जन्म आविर्भाव तिथि के उपलक्ष पर प्रात:काल मंगला आरती के पश्चात भक्त जनों ने प्रभात फेरी निकालकर हरि नाम संकीर्तन नृत्य गान किया मठ के सैकड़ों भक्तजनों ने अपने संस्थापक मटके जन्म दिवस की खुशी में नृत्य गान कर झूम कर हरि नाम संकीर्तन कर खुशी जाहिर की।
स्वामी बामण महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से लगभग 116 वर्ष पहले माधव महाराज का जन्म अविभाजित भारत के कांचन पाड़ा (बंगला देश) में हुआ था। उन्होंने भक्ति सिद्धांत प्रभुपाद से हरि नाम दीक्षा लेकर शुद्ध कृष्ण भक्ति का प्रचार उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम भारत में भक्ति केंद्र गोरिया मठों की स्थापना कर भक्ति रूपी झंडा फहराया, आज से लगभग 51 वर्ष पहले उन्होंने चंडीगढ़ गौड़ीय मठ की स्थापना की थी। आज मठ के संपर्क में लाखों लोग आकर शुद्ध कृष्ण भक्ति हरि नाम संकीर्तन का आनंद ले रहे हैं व चैतन्य गोरिया मठ का प्रचार-प्रसार भारत के अतिरिक्त विदेशों में रशिया, यूक्रेन, अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड में भी भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी द्वारा प्रदत हरि नाम संकीर्तन की आवाज गूंज रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *