नई दिल्ली, 13 नवंबर। देश में बढ़ रही बेरोज़गारी के विरोध व देश के बेरोज़गार लोगों के समर्थन में अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह कुशवाहा भारतीय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया तथा पीएम का पुतला दहन भी किया। राजीव सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है युवकों को रोजगार इस सरकार में नहीं मिल पा रहा है वही यह सरकार भारतीय कंपनियों को भी औने पौने दाम में बेच रही है। पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य और चंडीगढ़ लोकसभा प्रभारी दीपांशु शर्मा भारतीय ने कहा कि यदि यह सरकार कुछ वर्ष तक और रही तो लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। महंगाई को रोकने के लिए सरकार के पास कोई ठोस उपाय नहीं है बल्कि यह सरकार खुद ही महंगाई को बढ़ावा दे रही है डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर कोई जूं तक नहीं रेंग रहा है। सरकार का हर वादा एक जुमला साबित हो रहा है, सरकार का देश के लोगो की समस्या से कोई लेना देना नही, 2024 मे देश की जनता इस सरकार को जरूर सबक सिखायेगी , प्रदर्शन करने वालो मे, सतविंद सिंह, हरमन सिंह धर्मेंद्र सिंह, अमंदीप शर्मा, वरुण, प्रियंका , देबाशीष, असीर जानी, प्रियाँक, संतोष, आदि मोजूद रहे।