चंडीगढ़ सिटी एसपी केतन  बंसल  ने किया क्रिकेट लीग का उद्घाटन

Spread the love

चंडीगढ़, 12 नवंबर। आज तीसरी चंडीगढ़ क्रिकेट लीग का उद्घाटन दशहरा ग्राउंड सुभाष नगर मनीमाजरा में चंडीगढ़ सिटी एसपी केतन बंसल द्वारा किया गया , उनके साथ चंडीगढ़ ईस्ट डीएसपी गुरमुख सिंह और आईटी पार्क थाना के एसएचओ शादी लाल शर्मा  पहुंचें ,  यह टूर्नामेंट पुलिस थाना आईटी पार्क और भारतीय युवा शक्ति क्लब(रजि) द्वारा करवाया जा रहा है जिसे कोटक महिंद्रा द्वारा स्पॉन्सर किया गया , भारतीय युवा शक्ति क्लब के अध्यक्ष शशांक भट्ट ने उनका भव्य स्वागत किया और एसपी,डीएसपी और एसएचओ को क्लब की ओर से एक यादगार स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया।
शशांक भट्ट ने चंडीगढ़ सिटी एसपी केतन बंसल ,एसएचओ शादी लाल शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा की  इस टूर्नामेंट को करवाने के लिए उनके महत्व पूर्ण योगदान हो हम हमेशा याद रखेंगे, वह युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने में क्लब की पूरी तरह से सहायता कर रहे हैं, चंडीगढ़ सिटी एसपी केतन बंसल ने कहा कि जितना हम युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करेंगे उतना ही युवा का झुकाव खेल के प्रति बढ़ेगा, हमारा मकसद आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रख कर खेल के प्रति जागरूक करना है इसके लिए क्लब को जब भी मेरी जरूरत महसूस होगी मैं उनके सहयोग के लिए तैयार रहूंगा, क्रिकेट लीग का फाइनल रविवार शाम को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *