सतीश मचल ने डीएमसी से टिकट की दावेदारी पेश की

चंडीगढ़, 12 नवंबर। सतीश मचल कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से एमसी चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को विश्वास दिलाया कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वो भारी मतों से पार्टी को सीट जीतकर देंगे।
बता दे कि डीएमसी में काफी समय से वेलफेयर के लिए काम किया है। सरकारी स्कूल में बड़े बड़े सफेदो के वृक्ष का समाधान करवाया। सतीश मचल ने कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव में डीएमसी से वोटों की बढ़त दिलाई थी। सतीश मचल ने समय-समय पर बीजेपी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया व गिरफ्तारियां दी। कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी विरोधी प्रदर्शनों में अग्रसर होकर काम किया।
सतीश मचल ने दावा किया है कि डड्डूमाजरा कॉलोनी एवं गांव में वह जीत कर आते है तो शिक्षा, स्वच्छता, पिंड और कॉलोनी की सड़कों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर सुधार करवाएंगे, डंपिंग ग्राउंड में रहे भ्रष्टाचार का खात्मा करेंगे, डंपिंग ग्राउंड जैसे पहाड़ को हटाया जाएगा, डंपिंग ग्राउंड को ग्रीनरी से कवर करेंगे ताकि प्रदूषण कम हो, ज्यादा-ज्यादा ऑक्सीजन देते वाले वृक्ष लगाए जाएगा, कॉलोनी को नशा व गलत कार्यों से मुक्त किया जाएगा।
दावेदारी के दौरान सतीश मचल के साथ नूर मोहम्मद, जगन राम, मनु दुबे, तरसेम, मांगे राम चिनालिया,हुसन सिंह ,अश्वनी कुमार , कुलदीप सिंह सैनी, राकेश कुमार, सुनील डिंगरा, सुंदर लाल, अरुण मचल आदि साथी शामिल मौके पर उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *