चंडीगढ़़, 10 नवंबर। खेलों को बढ़ावा देने के लिए आईटी पार्क पुलिस थाना और भारतीय युवा शक्ति क्लब(रंजि) द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट दशहरा ग्राउंड सुभाष नगर में करवाया जाएगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 12 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में कोटक महिंद्रा और किमोहा कंपनी द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
शशांक भट्ट ने बताया कि यह हमारा तीसरा क्रिकेट टूर्नामेंट है यह टूर्नामेंट 16 टीमों के बीच होगा यह मैच 6 -6 ओवर के होंगे और सेमीफाइनल,फाइनल मैच 8 -8 ओवर का होगा। आईटी पार्क पुलिस थाना के एसएचओ शादी लाल शर्मा और भारतीय युवा शक्ति क्लब (रंजि) के अध्यक्ष शशांक भट्ट और चेयरमैन मनोज शर्मा ने विचार विमर्श कर यह फैसला लिया कि जीतने वाले को 11 हजार नगद पुरस्कार और ट्रॉफी, दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 2100 रुपये नगद और ट्रॉफी दी जाएगी, उन्होंने कहा की हमारा लक्ष्य युवाओं को नशों से दूर रखना और खेलो में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।