चंडीगढ़, 9 नवंबर। हर वर्ष की भांति आस्था का महापर्व छठ पूजा सेक्टर 47ए वायु सेना पार्क मकान नंबर 111 के सामने मनाया जाएगा।
छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने जानकारी जीते हुए बताया कि पूजा कार्यक्रम संध्या घाट 10 नवंबर बुधवार दोपहर 3:30 से लेकर साम 6:30 बजे तक होगा। वहीं सुबह घाट 11 नवंबर को सुबह 4 बजे से 7 बजे तक होगा।
छठ पूजा के गीतों के लिए प्रसिद्ध गायक राजेंद्र टीटू अपनी प्रस्तुति भी घाट पर देंगे। आप सभी से निवेदन है कि अपने परिवार मित्रों के साथ छठ घाट पर जरूर आएं और भगवान सूर्य एवं छठी माई का आशीर्वाद लें।