चण्डीगढ़, 8 नवंबर। रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (आरडब्ल्यूए एमएचसी), सेक्टर-13, मनीमाजरा के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह ने संस्था की कोर कमेटी की सहमति से गवर्निंग बॉडी में नई नियुक्तियां की हैं जिसके तहत समाजसेवी ललित बजाज को संयुक्त सचिव नियुक्त किया है जबकि परमजीत ठाकुर, कर्नल जे एस रंधावा, जोगिन्दर थापर व नताशा वांगू को एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर बनाया गया है। ये जानकारी संस्था के महासचिव एसए कुरैशी ने दी। पेशे से व्यवसायी ललित बजाज वर्तमान में इंटरनैशनल ह्यूमन राइट्स कॉउन्सिल (आईएचआरसी) के स्थानीय अध्यक्ष हैं जबकि पूर्व में लॉयन्स क्लब, चण्डीगढ़ व चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) की अध्यक्ष रह चुकें हैं।