चण्डीगढ़, 8 नवंबर। यूटी कैडर एजुकेशनल एप्लाइज यूनियन की लीडरशिप सोमवार को शिक्ष विभाग चंडीगढ यूटी के उच्च अधिकारियों को मिली। प्रथम मुद्द यह था कि 6 महीनो से कॉन्ट्रैक्ट कम्प्यूटर टीचर्स को सैलरी नही मिली, लगभग सभी कॉन्ट्रैक्ट कम्प्यूटर टीचर्स सैलरी ना मिलने से इतने परेशान है कि उन को ना तो कोई उधार पेसै देता है, ना कोई उधार राशन देता है और जो किराए पर रहते है, उन को भी मालिक मकान किराया ना मिलने के कारण मकान से बाहर निकालने की धमकी देता है। यूनियन ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि कोई 6 महीने सैलरी ना मिलने से कैसे गुज़ारा कर सकता है। उच्च अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिनो के भीतर सभी कॉन्ट्रैक्ट कम्प्यूटर टीचर्स की सैलरी उन के अकाउंट मे डाल दी जाएगी। यूनियन ने यह भी मांग की है कि 6 महीने जिस भी ठेकेदार ने सैलरी नही दी उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए और कॉन्ट्रैक्ट कम्प्यूटर टीचर्स की सैलरी मे बढोतरी भी की जाए।
दूसरा मुद्दा था कि एनटीटी टीचर्स को जल्द नियुक्त पत्र दिया जाए क्योकि यह टीचर्स करोना से पहले सभी टैस्ट पास कर चुके है ।
तीसरा मुद्दा था 2013 मे रेगुलर टीचर्स की प्रमोशन के कारण कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को नौकरी से निकाल दिया था उन को दूबारा टीजीटी की पोस्ट पर कॉन्ट्रैक्ट पर रख्खा जाए।
आज उच्च अधिकारियों को यूनियन के लीडर्स, स्वर्ण सिंह कम्बोज, सोहनलाल, अमनदीप सिंह,रंजीत पाल, दिनेश पटियाल, अभिषेक वसिष्ठ, भूपेन्द्र कौर बराड और कमलपरीत सिंह मिले।