चंडीगढ़, 7 नवंबर। हरियाणा के राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेते हुए परीक्षाओं में बनाए गए अनुचित साधन मामलों की सुनवाई के लिए 9 नवंबर 2021 को तीन अलग-अलग बहुतकनीकी संस्थानों में सुनवाई करने का शैड्यूल तैयार किया है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्रीकल एजूकेशन’ द्वारा सितंबर-अक्तूबर 2021 के दौरान परीक्षाएं आयोजित की थी, इस दौरान कुछ विद्यार्थियों द्वारा अनुचित साधन प्रयोग किए गए जिससे उनके खिलाफ केस बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि अब बोर्ड द्वारा जिनके खिलाफ केस बनाए गए , उनकी सूची बोर्ड की वैबसाइट hsbte.org.in पर अपलोड की गई है। इस बारे में उन केसों की सुनवाई 9 नवंबर 2021 को होगी। उन्होंने जानकारी दी कि सूची के अनुसार क्रमांक संख्या एक से 80 तक राजकीय बहुतकनीकी संस्थान,अंबाला शहर में, क्रमांक संख्या 81 से 184 तक छोटुराम बहुतकनीकी संस्थान, रोहतक तथा क्रमांक संख्या 185 से 261 तक राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मानेसर, गुरूग्राम में सुबह 10 बजे से सुनवाई की जाएगी।