चंडीगढ़, 6 नवंबर। दिल्ली में पूर्वांचल एंवम बिहार के प्रमुख महापर्व छठ पूजा की आस्था को मद्देनज़र रखते हुए जैसे ही दिल्ली सरकार ने अवकाश का एलान किया है उसे देखते हुए अन्य राज्यों और शहरों से भी वहाँ के मौजूद पूर्वांचल वासियो ने छुट्टी की माँग को तेज़ कर दिया है। वही चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष व पूर्वांचल वेल्फ़ेर ऐसोसीएशन के संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता ने सांसद और प्रशासन दोनो से माँग को रखते हुए कहा की जब दिल्ली अवकाश घोषित कर सकता है तो चंडीगढ़ क्यूँ नहीं। आज चंडीगढ़ में पूर्वांचल वासी तक़रीबन आधी आबादी के संख्या में मौजूद है पूर्वांचल के प्रतिनीधि चंडीगढ़ एवाइज़र से मिलकर इस माँग को भी रखेगा साथ ही सुनील गुप्ता ने बताया हर साल की तरह इस साल भी वार्ड न 9 दरिया में गुरदवारे के नज़दीक बनाए घाट पर धूम धाम से छठ पूजा समिति की ओर से आयोजन किया जाएगा।