चंडीगढ़, 5 नवंबर। आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शुक्रवार को
कैंबवाला के पूर्व पंच जगपाल सिंह और उनकी पत्नी जसविंदर कौर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए । आप चंडीगढ़ के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने जगपाल और उनके समर्थकों को औपचारिक रूप पार्टी में शामिल करवाया और उनका स्वागत किया। इस मौके पर हरमेश गुज्जर,गगनदीप, करतार, रिंकू, गुरुपाल, जग्गी, काका राही, नक्षत्र सिंह,अवतार सिंह, हरविंदर गुज्जर मौजूद थे। पूर्व सरपंच जगपाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जन कल्याण नीतियों से प्रभावित होकर वह पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों और विचारधारा को घर-घर तक लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार आम आदमी पार्टी की लहर है तथा आगामी नगर निगम चुनावों में आप को जनता का भरपूर प्यार मिलेगा। वहीं आप चंडीगढ़ के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि जगपाल सिंह और उनकी पत्नी जसविंदर कौर समेत पार्टी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को पूरा सम्मान दिया जायेगा। आप नेता ने कहा कि लोग भाजपा की गलत नीतियों से परेशान हैं इसलिए दिसंबर में होने वाले नगर निगम चुनाव में उसका सूपड़ा साफ होना तय है। उन्होंने दावा किया कि इस बार आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल कर शहर में अपना मेयर बनाएगी।