चण्डीगढ़, 5 नवंबर। श्री विश्वकर्मा मंदिर, सेक्टर 55, पलसोरा द्वारा आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी 31वें एक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर भाजपाध्यक्ष अरुण सूद, सांसद के सचिव उमाकांत तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी मंजीत सिंह चौहान व भाजपा एससी मोर्चे की सचिव सोनिया दुग्गल आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम की आयोजक संस्था श्री विश्वकर्मा सभा के प्रधान ज्ञान सिंह, उप प्रधान भजन लाल, चेयरमैन कृष्ण सिंह, वाईस चेयरमैन देविंदर सियान, महासचिव मुल्क राज, कोषाध्यक्ष जसविंदर कुमार व संयोजक राम शब्द ने इन सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में ढाढी रागी जत्थे के साथ-साथ प्रसिद्ध गायिका जप संधू ने बाबा विश्वकर्मा का गुणगान किया। बाद में विशाल भंडारा भी बरताया गया।