चंडीगढ़, 5 नवंबर। मोली जगरा के खेड़ा मंदिर में शुक्रवार को विश्वकर्मा समिति पूजा समारोह साहू समाज भंडार कमेटी के द्वार विश्वकर्मा पूजा और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रदीप मलिक (मोंटी) पहुंचे। उनके पहुंचने पर कमेटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रदीप मलिक ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर उनके चरणों में प्रणाम किया और पूरे देश में सुख शांति के लिए प्रार्थना की। प्रदीप मलिक ने कहा कि जो आज हम ऊंचे ऊंचे महलों में रह रहे हैं बड़े बड़े वाहनों में हम सफर कर रहे हैं घर बैठे हजारों मिल दूर हम दूसरे व्यक्ति से बात कर लेते हैं हमारे सभी सुख आराम की चीजों को देने वाले भगवान विश्वकर्मा जी हैं। भगवान विश्वकर्मा जी की ही कृपा है कि आज हम बड़ी आसानी से अपने हर कार्य क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते जा रहे हैं हमें हर रोज सुबह उठकर भगवान विश्वकर्मा जी के चरणों में प्रणाम कर अपने जीवन की शुरुआत करनी चाहिए।
इस मौके पर कमेटी के राजेंद्र साहू, राजेश साहू, राजू साहू, गोविंद साहू, सुरिंदर साहू, रक्षाराम साहू, पप्पू साहू, राम साहू, हनुमान साहू, अरुण साहू, प्रदीप साहू, सुनील साहू, अजय साहू इत्यादि मौजूद थे।