कपूरथला, 3 नवंबर। सूबे की चन्नी सरकार की तरफ से बिजली के रेटों में कटौती के ऐलान के साथ इलाके में हरेक वर्ग में खुशी की लहर पाई जा रही है।यह बात ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान एवं पार्षद वीना सलवान ने वार्ड नंबर एक में कांग्रेसी वर्करों व वार्ड निवासियों के साथ चन्नी सरकार की लोगों प्रति की जा रही गतिविधियों पर रोशनी डालते हुए किया।उपरोक्त नेताओं ने कांग्रेस सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि इस फैसले के साथ हरेक वर्ग को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी वाली पंजाब सरकार की तरफ से मध्य वर्ग और गरीब लोगों की आर्थिक हालत को मद्देनजर रखते यह काम किया गया है।आम जनता को राहत देने के लिए पहले वाटर सप्लाई वाला पानी बिल 50 रुपये,दो किलोवाट तक बिजली वालों के लिए 300 यूनिट माफ और अब बिजली बिलों में रेट घटा कर कांग्रेस पार्टी की सरकार तो लोगों के लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मियों लिए 11 फीसद महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने से राज्य के खजाने पर प्रति माह 440 करोड़ का बोझ पड़ेगा।उपरोक्त नेताओ ने बताया कि सरकार द्वारा दो किलोवाट तक घरेलू बिजली कनेक्शनों का बिजली का बकाया माफ करने वाला पंजाब देश का पहला सूबा बन चुका है।उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में राज्य के लोगों को कई प्रकार की ओर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।