कपूरथला, 2 नवंबर। आंदोलन के नाम पर हिंदुओं के त्योहारों को खराब करने की साजिश रचने वालों कटरपंथी हिन्दुओ के पवित्र त्योहार दिवाली को काली दिवाली कहकर हिन्दुओ की भावनाओ को ठेस न पहुंचाये। यह बात यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अजय शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों के खिलाफ बयानबाजी करने वाले सोच समझ कर कोई भी बात करें,जिससे किसी की भावना आहत न हो।
अजय शर्मा ने कहा कि हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार दशहरा व दीपावली के साथ-साथ अन्य उत्सवों को लेकर अगर कोई गलत बयानबाजी करता है तो उसका विरोध करने के साथ ही कानून कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी से संबंधित हो सकता है,इससे उनका कोई लेना देना नहीं,लेकिन हिन्दुओ के त्योहारों के खिलाफ अपशब्द या गलत संदेश देने की बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज कल कुछ कटरपंथी लोग सोशल मिडिया के जरिये काली दिवाली मनाने का प्रचार कर रहे है,जो सरासर हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओ का अपमान है,जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की सरकार या किसी राजनीतिक दल से नाराजगी हो सकती है,लेकिन काली दीपावली मनाने की बात कहना गलत है।उन्होंने कहा कि जो ऐसा कहेगा उसका हिन्दू समाज पूरी तरह से बायकाट करेगा।अजय शर्मा ने कहा कि चाहे किसी भी मोर्चे से जुड़ा कोई नेता को हिन्दू त्योहारों को टारगेट करने वालों को किसी भी सूरत में समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।अजय शर्मा ने कहा कि जब भी दिवाली का पवित्र त्योहार आता है तो हर धर्म के लोगो का बिजनेस बढ़ता है,तब तो सब खुश होते है,इसके बावजूद दिवाली को काली दिवाली कहना जानबूझ कर हिन्दुओ की भावनाओ को आहत करना है।अजय शर्मा ने दिवाली को काली दिवाली कहने वाले समाज विरोधी कटरपंथीओ को चेतावनी देते हुए कहा की अगर वह लोग अपनी नफरत फैलाने वाली घटिया हरकतों से बज नहीं आए तो उन पर क़ानूनी करवाई की जाएगी।