दीपावली की पूर्व संध्या पर कागदाना में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कागदाना, 2 नंबर। आज दीपावली की पूर्व संध्या पर राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल कागदाना में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कार्ड कार्ड बनाओ, दीप सजाओ,पोस्टर मेकिंग ,रंगोली ,थाली सजाओ और कैंडल मेकिंग का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भिन्न -भिन्न प्रकार के ग्रीटिंग कार्ड बनाए ,भिन्न -भिन्न प्रकार के पोस्टर और दियों को सजाया। बच्चों ने पोस्टर के द्वारा पटाखे न चलाने और प्रदूषण ने फैलाने और ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया, उन्होंने पर्यावरण को बचाने का भी संदेश पोस्टर के माध्यम से दिया।
थाली सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा 3 की आफरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,कक्षा 3 की पायल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और कक्षा 3 की सपना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 5 की आईना ने प्रथम स्थान खुशबू ने दूसरा स्थान और आशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । दीया सजाओ प्रतियोगिता में काजल और खुशी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही कक्षा दो की नेहा दूसरे स्थान पर रही और कक्षा प्रथम की आयरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेणु ने द्वितीय स्थान संतोष ने और तीसरा स्थान काजल ने प्राप्त किया ।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया और प्रशंसा पत्र भी दिए गए। सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सरला रानी भोपाल जी शास्त्री श्याम सुंदर शास्त्री, कृष्ण कुमार ,सुमन जेबीटी, विजय सिंह जेबीटी ,रुखसाना, मनोज ,मोनिका, वीना रानी ,सतवीर सिंह, सुभाष चंद्र और सुमन आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *