चंडीगढ़ 2 नवंबर। धनतेरस के उपलक्ष्य पर व डेंगू के कारण ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने आज दो रक्तदान शिविर लगाए। एक शिविर मोबाईल मार्केट सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ में व दूसरा शिविर मेट्रो के बाहर अंबाला चंडीगढ़ रोड पर जीरकपुर में लगाया गया। चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर ट्रेडर्स वेल्फेर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। जीरकपुर में रक्तदान शिविर शिव कार्तिक रेस्टोरेंट व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली के सहयोग से लगाया गया। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। दोनों शिविरों में 101 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि चंडीगढ़ में शिविर का उद्घाटन प्रेसीडेंट श्री सुभाष नारंग के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रोली अग्रवाल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। जीरकपुर में ब्लड बैंक एम केयर अस्पताल ब्लड सेंटरकि टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल कि देख रेख में रक्त एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, साबुन, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से राकेश कुमारी, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, शाश्वत विश्वास, संदीप परमार, बृज महाजन, शत्रुघन कुमार, विशाल कुवर, नीरज यादव व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।